फेसबुक पर किसी के साथ Chat करने के लिए हमें Facebook Messenger का इस्तेमा करनाल होता है, फेसबुक और फेसबुक Messenger दोनों अलग ऐप है।
फेसबुक ऐप में बहुत आसानी से Login और Logout हो जाता है लेकिन Messenger में आपको कोई भी Logout करने का ऑप्शन नहीं मिलेगा, तो अगर आप चाहते है की अपने फेसबुक मैसेंजर को logout करोगे तो इस पोस्ट को फॉलो करके सिंपल कुछ स्टेप फॉलो करके अपने Facebook Messenger को Logout कर सकते हो।
तो दोस्तों चाहिए देखते है की Facebook Messenger Logout कैसे करे अपने मोबाइल फ़ोन से।
फेसबुक Messenger Log Out कैसे करे?
फेसबुक मैसेंजर logout करना बहुत आसान है, हाला की मैसेंजर में आपको कोई ऑप्शन नहीं दिया गया हो पर आप लॉगआउट कर सकते हो, और आज हम जो टिप्स आप लोगो के साथ शेयर करने जा रहे है यह ट्रिक सिर्फ आपके एंड्राइड फ़ोन में ही काम करेगा बाकि किसी और में काम करेगा या नहीं हमें नहीं पता क्युकी में सिर्फ एंड्राइड फ़ोन में चेक किया है। तो चलिए सीखते है फेसबुक Messenger Log out कैसे करे।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के Settings पर क्लिक करे, उसके बाद निचे आपको Apps मिलेगा उस पर क्लिक करे।
स्टेप 2. अब अपने सामने Apps Settings खुलेगा, आपको Manage Apps पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब आपके फ़ोन में जितने भी ऐप इनस्टॉल है वो सब आपको देखने को मिलेगा, उन ऐप में से आपको Messenger ऐप को ढूंढ न है और उसको ओपन करना है।
स्टेप 4. मैसेंजर ऐप सेटिंग्स खुल जायेगा अब निचे आपको 3 ऑप्शन देखने को मिलेगा, Messenger Logout करने के लिए आपको Clear data पर क्लिक करना है। बस अब आप मैसेंजर ऐप को ओपन करके चेक करे Logout हो गया है।
Clear data करने के बाद आपका मैसेंजर लॉगआउट हो जाना चाहिए यदि फिर भी नहीं होता है तो आप Force Stop पर क्लिक कर देना, फिर भी अगर नहीं होता है तो Uninstall करके ऐप को फिर से इनस्टॉल करे हो जायेगा। लेकिन मेने चेक किया है बहुत सी फ़ोन में Clear data करने के बाद लॉगआउट हो रहा है।
फेसबुक मैसेंजर डिलीट कैसे करे?
जैसे की आपको पता है की फेसबुक ऐप और मैसेंजर ऐप दोनों अलग है, ये जो मैसेंजर ऐप है ये सिर्फ फेसबुक chat करने के काम आता है, तो अगर आप चाहते है मैसेंजर को लॉगआउट करोगे तो ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो करके लॉगआउट कर सकते हो, लेकिन अगर आप अपने मैसेंजर अकाउंट डिलीट करना चाहते है तो बिलकुल कर सकते हो।
फेसबुक मैसेंजर डिलीट करने के लिए आपको कुछ नहीं करना करना है आपको फेसबुक ऐप का इस्तेमाल करना है और फेसबुक अकाउंट जिस तरह डिलीट करते है उस तरह डिलीट करना है।
मतलब मैसेंजर और फेसबुक दोनों एक साथ लिंक है अगर आप फेसबुक अकाउंट डिलीट कर देते हो तो आपका मैसेंजर भी डिलीट हो जायेगा। निचे एक पोस्ट लिंक दिया है फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे उसको फॉलो करे और अपना फेसबुक अकाउंट डिलीट तो आपका मैसेंजर अकाउंट भी डिलीट हो जायेगा।
Facebook Messenger Logout कैसे करे सीखे वीडियो में;
फेसबुक मेस्सेंजर लॉगआउट कैसे करे – FAQs;
Messenger Logout करना बहुत आसान है, पहले Settings पर जाना है, Apps पर क्लिक करना है, Manage Apps पर क्लिक करना है अब Messenger App को ओपन करना है अब निचे Clear data पर क्लिक करे मैसेंजर लॉगआउट हो जायेगा।
फेसबुक हमेसा लॉगआउट करना चाहिए, यदि आप फेसबुक को लॉगआउट नहीं करते तो आपका फेसबुक हैक हो सकता है और भी काफी प्रॉब्लम होता है इस वजह से हमेसा फेसबुक अकाउंट लॉगआउट करना चाहिए।
फेसबुक लॉगिन करने के लिए आपको facebook.com पर जाना है User नाम की जगा अपना ईमेल/फ़ोन नंबर डाले और पासवर्ड की जगा अपना पासवर्ड डाले लॉगिन हो जायेगा।
यह भी पढ़े…
- फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये?
- ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
- फेसबुक अकाउंट डिलीट कैसे करे?
- PAN कार्ड कैसे बनाये?
- जीमेल पासवर्ड वापस कैसे लाये?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आपने सीख लिया है की फेसबुक मैसेंजर Logout कैसे करे और फेसबुक मैसेंजर अकाउंट डिलीट कैसे करे? यदि आपको यह जानकारी पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक पर शेयर करे, फेसबुक Messenger Log Out कैसे करे इससे जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो कमेंट में पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]