नमस्कार दोस्तों, आज के आर्टिकल में आप सभी के साथ बेस्ट Cricket World Cup देखने वाला ऐप्स शेयर करने वाले है, दोस्तों आप जानते होंगे कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 पूरी तरह से भारत में होने वाला है, यह प्रतियोगिता 5 अक्टूबर से शुरू होगी तथा भारत के अलग-अलग स्टेडियम में मैच खेले जाएंगे, इस वर्ल्ड कपको 19 नवंबर तक चलाया जाएगा।
इस वर्ड कप का आयोजन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल मेंस की तरफ से हो रहा है, वर्ल्ड कप से ठीक पहले इंडिया ने एशिया कप पर अधिकार जमा लिया है, जिससे की टीम का मनोबल काफी बड़ा हुआ है, तथा इस बार वर्ल्ड कप काफी धुआंधार तथा जोरदार होगा, आपको इसे लाइव जरूर देखना चाहिए।
आपके लिए खुशखबरी की बात यह है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 का पूरा मैच आप फ्री में घर बैठे लाइव देख सकते हैं, आईये दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं और कुछ बेहतरीन एप्स देख लेते हैं, जहां पर आप मैच को लाइव देख सकते हैं, तथा लाइव स्कोर भी जान सकते हैं।
ICC World Cup 2024: India के सभी मैच का टाइम टेबल
नंबर | मैच | तारीख & प्लेस |
1 | India vs Australia | 8 तारीख (Chennai) |
2 | India vs Afghanistan | 11 तारीख (Delhi) |
3 | India vs Pakistan | 14 तारीख (Ahmedabad) |
4 | India vs Bangladesh | 19 तारीख (Pune) |
5 | India vs New Zealand | 22 तारीख (Dharamsala) |
6 | India vs England | 29 (Lucknow) |
7 | India vs Sri Lanka | Nov 2 (Mumbai) |
8 | India vs South Africa | Nov 5 (Kolkata) |
9 | India vs Netherlands | Nov 12 (Bengaluru) |
ICC World Cup Dekhne Wala App – 2024
ICC World Cup लाइव देखने के लिए नीचे दी गई पांच बेहतरीन एप्लीकेशन डाउनलोड कर सकते हैं, यहां पर मैंने इन एप्स के बारे में विस्तार से बताया है, और डाउनलोड लिंक भी साथ में दिया है।
1# Disney+ Hotstar
Disney+ Hotstar काफी बड़ा प्लेटफार्म है, तथा इस समय यह प्लेटफॉर्म एडवाइजमेंट करके बता रहा है कि यहां पर आप आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 को लाइव देख सकते हैं, दोस्तों आपको जानकर हैरानी होगी कि इस बार का वर्ल्ड कप लाइव देखने के लिए आपको किसी प्रकार का कोई सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं है, आप फ्री में ही वर्ल्ड कप देख सकते हैं, आपको बस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना है और मैच को शुरू करना है, disney+ हॉटस्टार काफी बेहतरीन एप्लीकेशन है, और यहां पर आपको वर्ल्ड कप के अलावा भी बहुत सी फिल्में और वेब सीरीज फ्री में देखने को मिल जाते हैं।
दोस्तों इस एप्लीकेशन को अब तक 500 मिलियन से अधिक लोगों ने भारत में डाउनलोड कर लिया है, इस एप्लीकेशन को पांच में से चार की रेटिंग मिली है, और लोगों ने बहुत अच्छे-अच्छे रिव्यू भी दिए हैं, अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
2# ICC.tv
दोस्तों आईसीसी टीवी नामक एप्लीकेशन ऑफिशल एप्लीकेशन है, यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल द्वारा ही लॉन्च की गई ऐप है, इस ऐप में आप मैच से जुड़ी हुई हर प्रकार की जानकारी जान सकते हैं, तथा यहां पर मैच के लाइव स्टेटस भी देखने को मिलेगा, इस एप्लीकेशन में बहुत से बग्स के कारण इस एप्लीकेशन को यूज़र ने कोई खास रेटिंग नहीं दी है, इसलिए इसे 5 में से 2.5 की रेटिंग मिली हुई है, और अब तक इसे केवल एक लाख लोगों ने ही डाउनलोड किया है।
यह इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ऑफिशल एप्लीकेशन थी, इसलिए इसे मेंशन करना जरूरी था, अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो नीचे लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं इस एप्लीकेशन पर आपको लाइव स्टेटस बहुत जल्दी देखने को मिल जाएगा।
3# Cricket World Cup 2024
Cricket World Cup 2024 एक नई एप्लीकेशन है और इसे वर्ल्ड कप 2024 के लिए ही बनाया गया है, इस एप्लीकेशन पर आप लाइव मैच तो नहीं देख पाएंगे, लेकिन आपको लाइव मैच का स्टेटस देखने को मिल जाता है, यहां पर आप लाइव स्टेटस देखने के साथ-साथ मैच से जुड़ी हुई बहुत सी खबरें भी जल्दी देख सकते हैं, इस एप्लीकेशन को लिस्ट में शामिल करने का कारण यह था कि यह बिल्कुल नई एप्लीकेशन है, और इसे अब तक 10,000 लोगों ने ही डाउनलोड किया है फिर भी बहुत से लोगों ने बहुत अच्छे-अच्छे रिव्यू दिए हैं, और पांच में से लगभग 4.5 की रेटिंग मिली हुई है, इसलिए इसे हम बेहतरीन एप्लीकेशन का दर्जा दे रहे हैं।
अगर आप इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए डाउनलोड बटन पर क्लिक करके आसानी से कर सकते हैं।
4# ICC Men’s Cricket World Cup
यह एक ऑफिशल एप्लीकेशन है जो 2024 के वर्ल्ड कप के लिए ही बनाई गई है, यह एप्लीकेशन इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल के द्वारा ही लॉन्च की गई है, तथा इस एप्लीकेशन पर आप मैच से जुड़ी हुई हर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, यहां पर आप मैच से जुड़ी हुई खबरें जान सकते है, तथा लाइव स्कोर भी आप देख सकते हैं, अगर आप लाइव स्कोर देखने के लिए ही एप्लीकेशन ढूंढ रहे हैं तो आपको यही एप्लीकेशन डाउनलोड करनी चाहिए, इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं जिससे की ऑफिशियल ऐप ही डाउनलोड होगी।
इस एप्लीकेशन को अब तक 10 मिलियन से अधिक लोगों ने डाउनलोड कर लिया है, और लगभग 13,000 लोगों ने इस एप्लीकेशन को रिव्यू किया है, इस एप्लीकेशन को पांच में से 4.2 की रेटिंग मिली हुई है, जो बेहद ही जबरदस्त रेटिंग होती है।
5# YuppTV
यदि आप इंडिया से भहर है और आपको लाइव वर्ल्ड कप मैच देखना है तो आप YuppTV ऐप का इस्तेमाल कर सकते है ये एक बहुत ही पॉपुलर OTT Platform है और इस ऐप में आपको इंडिया के लगभग सभी टीवी चैनल्स देखने को मिल जायेगा।
जैसे की इस बार Start Network पर ICC World Cup 2024 देखने को मिलेगा तो आप YuppTV पर Start का कोई भी चैनल खरीद सकते है और लाइव क्रिकेट मैच देख सकते है।
इस ऐप में आप दनिया के किसी भी देश से इस्तेमाल कर सकते है, जैसे की UK, US, India, New Zealand, South Africa, Singapore, the Middle East लगभग सभी देश में ये ऐप चलता है।
6. Cricbuzz – Live Cricket Scores
यदि आपको लाइव क्रिकेट मैच देखना पसंद है तो आप Cricbuzz का इस्तेमाल कर सकते है काफी बढ़िया एक ऐप है, खास कर अगर आपको वर्ल्ड कप जैसे मैच देखना है तो इसमें आपको बहुत मजा आने वाला है। ये जो ऐप है बिलकुल फ्री है और इसमें आपको Superfast और commentary के स्कोर्स बताते है।
यदि आपको सिर्फ स्कोर ही देखना है तो आप इसी ऐप का इस्तेमाल करे, क्युकी इस ऐप में आपको ball-by-ball commentary के स्कोर देखने को मिलेगा। यदि ऐप की फीचर बात करे तो क्रिकेट से जुड़े हर एक जानकारी आपको मिलेगा, सिर्फ वर्ल्ड कप ही नहीं दुनिये में जितने भी क्रिकेट मैच होते है उन सबका लाइव अपडेट, स्कोर आपको इसी ऐप से पता चल जायेगा।
FAQs;
इस बार ICC वर्ड कप आपको Disney+ Hotstar पर देखने को मिलेगा।
हॉटस्टार फ्री में देख सकते है इसके ऊपर हमने पूरी आर्टिकल पब्लिश किया है उसको पढ़े।
हॉटस्टार पर आपको फ्री क्रिकेट देखने नहीं मिलता है इसके लिए आपको subscription होता है।
यह भी पढ़े..
आप अपने क्या जाना?
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 के बारे में पूरी जानकारी देखी है, आशा करूंगा कि आपको जानकारी पसंद आई होगी और आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा, यहां पर हमने आईसीसी वर्ल्ड कप 2024 को देखने के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन के बारे में बताया है, यहां पर कंक्लुजन के तौर पर मैं कह सकता हूं कि इनमें से सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन डिजनी प्लस हॉटस्टार है, क्योंकि वहां पर आप पूरा मैच लाइव देख सकते हैं, हालांकि वहां पर आपको काफी एडवर्टाइजमेंट देखनी होगी, लेकिन आप पूरा मैच आसानी से देख सकते हैं, आपको कोई भी प्रीमियम लेने की जरूरत नहीं होगी।
दोस्तों इस आर्टिकल को अपने करीबी साथियों के साथ भी जरूर साझा कीजिए, क्योंकि इस समय हर कोई आईसीसी वर्ल्ड कप देखने वाला ऐप ढूंढ रहे हैं, मिलते हैं आपसे किसी नए आर्टिकल में नई जानकारी के साथ।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]