नमस्कार दोस्तों आज के आर्टिकल में आप सभी का बहुत-बहुत स्वागत है, इस आर्टिकल में मैं आपको इंस्टाग्राम पर Followers बढ़ाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं, यहां पर मैं आपको उन सभी मुख्य एप्लीकेशन की पूरी जानकारी दूंगा जिनसे कि आप ऑर्गेनिक तरीके से अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं, और यहां पर आपको जो भी फॉलोअर्स पर मिलेंगे वह बिल्कुल असली होंगे।
आज के समय में इंस्टाग्राम का ट्रेंड बढ़ता ही जा रहा है, हर कोई अपने फॉलोवर बढ़ाना चाहता है, अगर आप अपने फॉलोअर बढ़ाते हैं तो इससे आपको कई फायदे होते हैं, सबसे पहला फायदा तो यही होता है कि बढे हुए फॉलोअर्स के कारण आपकी प्रोफाइल बहुत अच्छी दिखने लगती है, और दूसरा सबसे बड़ा फायदा होता है कि अगर आप अपने फॉलोअर्स को बहुत अधिक बढ़ा लेते हैं तो आपको ब्रांड एड्स मिलने लगती है जिससे कि आप पैसे भी कमा सकते हैं।
तो आइए दोस्तों आर्टिकल को शुरू करते हैं, और इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने वाली ऐप देख लेते हैं।
Instagram पर Followers बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड
यहां पर हम इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाली मुख्य कुछ एप्लीकेशन का जिक्र करेंगे, यह सभी एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिससे कि आप इन्हें बड़ी ही आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे।
1. Real Followers And Like
रियल फॉलोअर्स एंड लाइक्स नाम की यह एप्लीकेशन प्ले स्टोर पर ट्रेंड कर रही है, इस एप्लीकेशन के 500,000 से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं, यहां पर आप इंस्टाग्राम के लिए फॉलोअर्स ले सकते हैं, फॉलोअर्स के साथ-साथ इस एप्लीकेशन में आप अपनी रियल और फोटो पर अधिक लाइक भी प्राप्त कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप अपने अकाउंट पर गहरी नजर रख सकते हैं, कौन आपको फॉलो कर रहा है और आपके फॉलोअर्स का कौन दोस्त आपको लाइक कर रहा है, पूरी जानकारी आप यहां पर ग्रहण कर सकते हैं, यह एप्लीकेशन पूरी जानकारी देखर आपको बहुत से अच्छे सजेसन देता है, जिससे कि आपके फॉलोवर और लाइक तेजी से बढ़ते हैं।
App Name | Real Followers And Like |
Size | 17 MB |
Download | 5M+ |
Price | Free |
Rating | 4.7/5 |
2. Followers & Unfollowers
यह एप्लीकेशन बहुत ही बेहतरीन है इस एप्लीकेशन के इंस्टाग्राम पर एक करोड़ से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं और लगभग 20 एमबी का साइज है इसे प्ले स्टोर पर पांच में से चार की रेटिंग मिली हुई है।
इस एप्लीकेशन को जब आप अपना इंस्टाग्राम अकाउंट देते हैं तो इसके बाद यह पूरे अकाउंट को स्कैन करती है और फिर यह एप्लीकेशन आपको यह बताती है कि वह कौन लोग हैं जो आपको फॉलोबैक नहीं कर रहे हैं आपको बहुत खिन होती होगी जब आप किसी को फॉलो करते हैं और आपका दोस्त आपको फॉलोबैक नहीं करता है।
लेकिन उसके अकाउंट में जाए बगैर इस चीज का पता लगाना मुश्किल होता है, इस एप्लीकेशन में आप यह काम बड़ी ही आसानी से कर सकती हैं, यहां पर आपको एक लिस्ट मिल जाएंगी, जो लोग आपको फॉलो नहीं कर रहे हैं और यहां पर घोस्ट फॉलोअर्स का पता लगाना भी आसान होता है, घोस्ट फॉलोअर्स उनको कहा जाता है जो कि आपको फॉलो किए हुए हैं लेकिन आपकी किसी भी पोस्ट पर लाइक या कमेंट नहीं कर रहे हैं।
App Name | Followers & Unfollowers |
Size | 8 MB |
Download | 10M+ |
Price | Free |
Rating | 3.4/5 |
3. Fast Followers & Real Likes
इस एप्लीकेशन में आपको बहुत से मशहूर हैशटैग मिलेंगे, जो आप अपनी पोस्ट या रील में लगाकर पोस्ट यार रील को वायरल कर सकते हैं, यहां पर आपको वीडियो यूआरएल इनपुट करने का ऑप्शन मिलता है, जिससे कि आप अपनी वीडियो को अधिक लोगों तक पहुंचा कर वीडियो का प्रमोशन भी कर सकते हैं, यहां पर आपको जो भी लाइक और फॉलोवर मिलते हैं, वह बिल्कुल असली होते हैं और इस एप्लीकेशन में आप पैसे से भी लाइक और फॉलोअर्स खरीद सकते हैं।
जब आप इस एप्लीकेशन को पहली बार शुरू करते हैं तो यहां पर आपको कुछ क्रेडिट बैलेंस मिलता है जिसकी सहायता से आप अपने फॉलोअर्स को बढ़ा सकते हैं, और रील को वायरल कर सकते हैं, यहां पर आप एप्लीकेशन में पैसे ऐड करने के लिए paytm और यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं।
App Name | Fast Followers & Real Likes |
Size | 14 MB |
Download | 100K+ |
Price | Free |
Rating | 4.4/5 |
4. Feko: Followers for Instagram
दोस्तों यह एप्लीकेशन खास इंस्टाग्राम के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बनाई गई है, इस एप्लीकेशन में आप पैसे से फॉलोवर्ष को खरीद सकते हैं, प्ले स्टोर पर इस एप्लीकेशन को 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली हुई है जो कि बहुत ही जबरदस्त है, यह बिल्कुल नई एप्लीकेशन है और इसके अब तक केवल एक लाख डाउनलोड ही हुए हैं और लोगों ने इसको इतना अच्छा सपोर्ट किया है, क्योंकि इस एप्लीकेशन में मिलने वाले फॉलोअर्स और लाइक बिल्कुल असली होते हैं।
इस एप्लीकेशन में पैसे ऐड करने के लिए आप यूपीआई का इस्तेमाल कर सकते हैं, और इसके अलावा इस एप्लीकेशन में पहली बार अकाउंट बनाने पर आपको बहुत सा क्रेडिट भी मिलता है, जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में भी फॉलोअर्स ले सकते हैं।
App Name | Feko: Followers for Instagram |
Size | 18 MB |
Download | 100K+ |
Price | Free |
Rating | 4.7/5 |
5. Top Followers For Instagram Likes
यह एप्लीकेशन भी इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए बहुत ही जबरदस्त है, इस एप्लीकेशन को 5 में से 4.7 की रेटिंग मिली हुई है, एप्लीकेशन आपको आपकी फोटो और वीडियो पर लगाने के लिए अच्छे-अच्छे टैग देती है, अछे टैग से आपकी फोटो अधिक वायरल होती है, और जो फोटो अधिक वायरल होती है वह ज्यादा लोगों तक पहुंच कर बहूत ज्यदा फॉलोअर्स इकट्ठा करती हैं आप भी अपनी पोस्ट को वायरल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आप फॉलोअर्स को खरीद भी सकते हैं, यहां पर इंस्टाग्राम के फेक फॉलोअर्स बहुत ही सस्ते दाम पर मिल जाते हैं, लेकिन इंस्टाग्राम पर फेक फॉलोअर्स से आपको परेशानी हो सकती है, आपका अकाउंट बैन भी हो सकता है, इसलिए हमेशा उस एप्लीकेशन से बच कर रहे हैं जो आपको नकली फॉलोअर्स दे रही हैं।
App Name | Top Followers For Instagram Likes |
Size | 8.8 MB |
Download | 100K+ |
Price | Free |
Rating | 4.6/5 |
6. GetInsita
यदि आपको कोई ऐसा ऐप की खोज है जिसके मदद से आप अपने इंस्टग्राम का फोल्लोवेर्स लाइक बड़ा सकते हो तो आपके लिए GetInsita बेस्ट हो सकता है, इस ऐप के मदद से आप बहुत आसानी से अपने Instgaram ID के Followers बड़ा सकते है।
इस ऐप के मदद से आप सिर्फ Followers ही नहीं अपने Instgaram पोस्ट के लाइक भी बड़ा सकते है। यदि आपको रियल फोल्लोवेर्स और लाइक चाहिए तो आप खरीद भी सकते है, इस प्लेटफार्म में आपको अलग अलग प्लान्स देखने को मिलेगा जैसे की 5.99$ में 200 Followers, 15.99$ में 500 Followers, यदि आपको फ्री चाहिए तो भी मिलेगा उसके लिए एक सॉफ्टवेयर आता है कंप्यूटर में इनस्टॉल करके अपना लाइक बड़ा सकते है।
App Name | GetInsita |
Size | Unknown |
Download | Unknown |
Price | Free & Paid |
Rating | Unknown |
इस ऐप के मदद से सीधा आपका फोल्लोवेर्स और लाइक नहीं बढ़ेगा लेकिन इस ऐप में आपको कुछ ऐसा फीचर मिलेगा जिसके मदद आप अपने इंस्टग्राम Followers बड़ा सकते है। इस ऐप में आपको Viral #Hashtags मिलेगा जिसका उपयग करके आप अपने प्रोफाइल को वायरल कर सकते है जिससे आपका लाइक और फोल्लोवेर्स दोनों बढ़ेगा।
इस ऐप के मदद से आप अपने प्रोफाइल के लिए मजेदार और वायरल टाइप के Bio लिख सकते है जिससे आपका प्रोफाइल वायरल हो सकता है और लाइक भी बड़ सकता है। सिर्फ इतना ही नहीं और भी मजेदार फीचर है आप खुद चेक करे।
App Name | Hashtags for Instagram |
Size | 19 MB |
Download | 1M+ |
Price | Free |
Rating | 4.4/5 |
Followers बढ़ाने वाला ऐप्स डाउनलोड – FAQs
Instagram पर Followers बढ़ाने का बहुत सी तरीका है लेकिन अगर आपको सही तरीके से फोल्लोवेर्स बदनी है तो आप अपने इंस्टग्राम Id पर अच्छा अच्छा पोस्ट करे, Viral Reel वीडियो बनाये, साथ ही अपने प्रोफाइल में अच्छा BIO लगाए, Hashtags का उपयोग करे बस।
जी नहीं यदि आप इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स या लाइक खरीदते है तो वो किसी काम का नहीं है बस दिखाने के लिए ठीक है, और यदि आप गलत तरीके से अपना इंस्टाग्राम फोल्लोवेर्स बढ़ाते है तो आपका ID Block भी हो सकता है। तो कोसिस करे रियल तरीके से फोल्लोवेर्स बढ़ाने की।
यह भी पढ़े…
- फोटो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करे
- फोटो बैकग्राउंड रिमूव करने वाला ऐप्स
आज अपने क्या जाना?
तो दोस्तों कैसा लगा आपको आज का यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी देखी है, यहां पर मैंने आपको पांच ऐसी एप्लीकेशन बताई है, जिनकी सहायता से आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोअर्स को बड़ी ही आसानी से बढ़ा सकते हैं, इनमें से कुछ एप्लीकेशन आपको मशहूर टैग देती है और कुछ एप्लीकेशन में आप फॉलोवर्ष को खरीद सकते हैं, अगर आपको इनके विषय में कोई भी और जानकारी चाहिए तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं, मिलते हैं किसी नइ जानकारी में नए आर्टिकल के साथ।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]