आजके इस पोस्ट में हम सीखने वाले है की फेसबुक ID कैसे बनाये? यदि आपके पास अभी भी फेसबुक अकाउंट नहीं है तो इस पोस्ट को फॉलो करके आप अपने लिए बहुत आसानी से एक Facebook ID बना सकते है।
फेसबुक अकाउंट बनाना बिलकुल फ्री है कोई पैसे देने की जरुरत नहीं होते है, और फेसबुक अकाउंट आप अपने ईमेल या फ़ोन नंबर की मदद से ही बना सकते है। यदि आपको जानना है की ईमेल ID कैसे बनाये तो इस पोस्ट को फॉलो कर सकते है।
तो अगर आपको ये लगता है की आखिर फेसबुक अकाउंट क्यों बनाये और इसका फायदा क्या है और फेसबुक में आपको क्या क्या करने को मिलेगा। तो देखिये दोस्तों फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है और आप फेसबुक में आपके जैसे दूसरे फेसबुक Users के साथ दोस्त बन सकते है। यदि आपका कोई कंपनी या आप कोई Business चलते है तो अपने कंपनी के नाम से आप फेसबुक पेज बना सकते है।
और आजके समय में तो आप फेसबुक में वीडियो अपलोड करके यूट्यूब की तरह पैसे भी कमा सकते है। जी बिलकुल अपने सही सुना यदि आप खुदके वीडियो फेसबुक पेज में डालते है और उसमे views आता है तो उसका पैसे भी मिलता है। तो चाइये सीखते है आखिर फेसबुक ID कैसे बनाये?
फेसबुक ID कैसे बनाये?
यदि आप मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करते है तो आपके लिए फेसबुक अकाउंट बनाना और भी आसान है, इस पोस्ट में हम मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये वो सिखने वाले है यदि आप लैपटॉप का उपयोग करते है तो इसी स्टेप को फॉलो करके लैपटॉप से भी अकाउंट क्रिएट कर सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको Google Play Store में जाना है और सर्च करना है Facebook बस आपके सामने फेसबुक ऐप आ जायेगा उस ऐप को आप अपने फ़ोन में इनस्टॉल करे और ओपन करे।
स्टेप 2. अब आपके सामने कुछ निचे की तरह ऐप खुलेगा इसमें से आपको नया फेसबुक अकाउंट बनाने के लिए Create New Facebook Account पर क्लिक करना है।
स्टेप 3. अब Create account नाम से एक पेज खुलेगा इस पेज में बस आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 4. अब आपके सनमे Name का पेज खुलेगा जो बहुत जरुरी है एक फेसबुक अकाउंट के लिए, आपका जो सही नाम है आप उसी नाम को इस पेज में डाले, आपके आधार कार्ड पर जो नाम है उसको भी डाल सकते है, फेक नाम भी डाल सकते है लेकिन आगे नाकि प्रॉब्लम हो सकता है इस लिए सही नाम डालना सही होगा।
आपको दो बॉक्स मिलेगा First Name & Last Name दोनों बॉक्स में आपको अपना पहले नाम और लास्ट नाम टाइप करना है, उसके बाद निचे आपको Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 5. अब Birthday का खुलेगा इस पेज में आपको अपना जन्म तरीका और साल डालना है, आपका जो जन्म तारीख है उसी को सही से सेलेक्ट करे। पहले आपको दिन सेलेक्ट करना है उसके बाद महीना उसके बाद साल उसके बाद Next पर क्लिक करे।
स्टेप 6. अब आपके सामने बहुत जरुरी एक पेज खुलेगा Mobile number, इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है और वही मोबाइल नंबर डालना है जो अभी आपके पास है क्युकी उस मोबाइल नंबर पर अभी एक OTP सेंड होगा जिसको आपको डालके Confirm करना होगा। यदि आपके पास मोबाइल नंबर नहीं है तो आप ईमेल ID भी दे सकते है निचे आपको Sign up with email address बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे और अपना ईमेल एड्रेस टाइप करे।
स्टेप 7. अब आपके सामने Account confirmation नाम का एक पेज खुलेगा इसमें आपको एक कोड देना है ये कोड आपको अपने फ़ोन नंबर या ईमेल पर मिलेगा अपने अगर मोबाइल नंबर दिया है तो मोबाइल नंबर कोड सेंड होगा यदि ईमेल एड्रेस दिया था तो ईमेल एड्रेस पर मिलेगा।
स्टेप 8. अब आपके सामने Password नाम से एक पेज खुलेगा इसमें आपको कोई भी 6 अंक का पासवर्ड डालना है, जो पासवर्ड आप डालने जा रहे हो उसको याद रखना क्युकी आगे जेक अकाउंट लॉगिन करने के लिए इसी पासवर्ड का इस्तेमाल करना है।
स्टेप 9. अब आपके सामने Terms & Privacy नाम का पेज आएगा इस पेज में आपको निचे Sign up बटन मिलेगा सिर्फ उस पर क्लिक करे।
स्टेप 10. अब आपको Gender सेलेक्ट करना है, यदि आप लड़का है तो आपको Male सेलेक्ट करना है यदि आप लड़की है तो आपको Female सेलेक्ट करना है उसके बाद निचे Next पर क्लिक करना है।
स्टेप 11. अब आपके सामने Add your photo नाम से एक पेज खुलेगा ये भी बहुत जरुरी है आप इसमें अपना खुदका फोटो दे सकते है या किसी और का भी दे सकते है, फोटो न भी दे सकते है, यदि फोटो नहीं देना है तो Skip पर क्लिक करे और अगर फोटो देना है तो Choose form gallery पर क्लिक करे और एक फोटो सेलेक्ट करे।
स्टेप 12. अब जो पेज आएगा इसमें आपको 5 Friends को सेलेक्ट करना है, यदि आप नहीं करना चाहते तो Skip पर क्लिक करे, यदि फ्रेंड करना चाहते है तो अपने पसंद का कोई भी 5 को सेलेक्ट करे उसके बाद Add 5 Friends पर क्लिक करे।
स्टेप 13. अब आपके सामने Add Topic नाम से पेज खुलेगा इस पेज में आपके सामने कुछ टॉपिक शो करेगा आप चाहो तो कुछ पसंद के टॉपिक सेलेक्ट करे या फिर Skip पर क्लिक करे।
स्टेप 14. यदि अपने सब कुछ ऊपर बताया गया स्टेप को फॉलो किया है तो आपका अकाउंट बन जायेगा कुछ निचे की तरह, अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को इस्तेमाल कर सकते है फ्रेंड बना सकते है।
तो उम्मीद करते है आप सिख गए होंगे की मोबाइल से फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये जाते है, अब आप अपने फेसबुक अकाउंट को अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते है किसी को भी फ्रेंड बना सकते है, फोटो अपलोड कर सकते है, वीडियो डाल सकते है, Story शेयर कर सकते है और भी बहुत कुछ।
फेसबुक अकाउंट लॉगिन कैसे करे?
अभी तो हमने फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये वो सीखे, लेकिन क्या आपको पता है की जब आप दूसरे किसी डिवाइस में अपने फेसबुक अकाउंट को लॉगिन करते जाओगे तो कैसे लॉगिन करोगे? यदि नहीं पता है तो निचे स्टेप बनता है उन स्टेप को फॉलो करे।
सबसे पहले फेसबुक ऐप को ओपन करे या ब्राउज़र में जाके facebook.com लिखके सर्च करे।
अब आपके सामने एक पेज खुलेगा Phone or email की जगा आप अपने फ़ोन नंबर या ईमेल टाइप करे, फेसबुक अकाउंट बनाते समय जो दिया था वो डाले।
अब ठीक निचे Password का बॉक्स दीख रहा है उस बॉक्स में आप पासवर्ड डाले, फेसबुक अकाउंट बनाते समय जो पासवर्ड दिया था वो डाले, उसके बाद Login पर क्लिक करे।
फेसबुक पर फोटो & वीडियो कैसे डाले?
यदि आप पहली बार फेसबुक इस्तेमाल कर रहे है तो सईद हो सकता है की आपको नहीं पता है की फेसबुक पर फोटो, वीडियो पोस्ट कैसे किया जाता है, तो ये बहुत आसान है निचे बताया गया स्टेप को फॉलो करे।
- सबसे पहले आप अपने फेसबुक को लॉगिन करे।
- अब आपके सामने फसेबूक खुल जायेगा उसमे आपको सबसे ऊपर Write something here पर क्लिक करे।
- अब निचे आपको Photo/video नाम का बटन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपके मोबाइल गैलरी खुलेगा उसमे से जो फोटो/वीडियो आप डालना चाहते है उसको सेलेक्ट करे।
- अब ऊपर आपको Post का बटन दिख जायेगा उस पर क्लिक करे।
- बस हो गया आपका फोटो/वीडियो पोस्ट करना।
फेसबुक पर किसी के साथ Chat कैसे करे?
यदि आपको फेसबुक फ्रेंड के साथ बात करनी हो तो आप बिलकुल कर सकते है, लेकिन अगर आप मोबाइल से फेसबुक इस्तेमाल करते है तो उसके लिए आपको और एक ऐप इनस्टॉल करना होगा जिसका नाम है Messenger ये फेसबुक का ही ऐप है इसका उपयोग सिर्फ Chat करने के लिए किया जाता है।
- सबसे पहले आप Messenger App को अपने मोबाइल में इनस्टॉल करे।
- अब आप ऐप को ओपन करे।
- अब आपके फेसबुक का जो User ID & Password है उसको डाले।
- अब लॉगिन हो जायेगा और आपके फेसबुक का सभी फ्रेंड आपको दिख जायेगा जिसके साथ chat करनी है करे।
फेसबुक अकाउंट कैसे बनाये FAQs:
जी बिलकुल यदि फेसबुक अकाउंट बनाने के बाद आपको लगा की आप अपने फेसबुक अकाउंट को डिलीट करोगे तो कर सकते है, इसके लिए आपको Settings पर जाना है उसके बाद Your Facebook Information पर जाना है, उसके बाद Deactivation and deletion पर जाकर अपने अकाउंट को डिलीट कर सकते है।
जी बिलकुल यदि आप अपने फेसबुक अकाउंट के पासवर्ड भूल जाते है तो बहुत आसानी से पासवर्ड को Recover कर सकते है, इसके लिए आपको facebook app पर जाना है Login के निचे Forget Password का बटन होगा उस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड वापस पा सकते है।
यदि आप फेसबुक पर सिर्फ फ्रेंड की बात कर रहे है तो आप एक फेसबुक अकाउंट में 5000 फ्रेंड्स बना सकते है, लेकिन अगर Followers की बात करे तो वो Unlimited है लेकिन फ्रेंड्स सिर्फ 5000 ही बना सकते है।
यह पोस्ट भी पढ़े…
- ईमेल अकाउंट कैसे बनाये?
- आधार कार्ड पीडीऍफ़ कैसे निकाले?
- फोन नंबर से पता करें अभी कहां है?
- पीडीऍफ़ फाइल कैसे बनाये?
- गेम डाउनलोड कैसे करे मोबाइल के लिए?
आज हमने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है की आजके इस पोस्ट से आप सिख गए होंगे की फेसबुक ID कैसे बनाये और फेसबुक अकाउंट से जुड़े और भी जानकारी, यदि आपको आजका यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करे, फेसबुक अकाउंट से जुड़े कोई भी सवाल है तो कमेंट में बताये हम आपके सवाल के जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]