आजके इस पोस्ट में हम सिखने वाला है की अपने नाम का Happy Birthday Song कैसे बनाये? यदि आप चाहते है अपने खुदके नाम का या अपने गर्ल फ्रेंड या बॉय फ्रेंड के नाम का बर्थडे सांग बनाएंगे तो इस पोस्ट को फॉलो करके बस कुछ ही स्टेप फॉलो करके बना सकते है।
जन्म दिन हर एक के लिए बहुत ही स्पेशल दिन होते है, जिसका भी जन्म दिन हो यदि पता चले तो उसको विश करने पर उनको बहुत ज्यादा खुसी मिलते है और इस लिए हम अलग अलग तरीके से बर्थडे विश करते है। तो अगर आप भी अपने किसी दोस्त के बर्थडे पर उसको उसके नाम का एक बर्थडे सांग बनाके विश करते है तो वो जरूर खुस होगा। तो चलिए सिख लेते है किसी भी नाम से एक परफेक्ट Birthday Song कैसे बनाते है वो भी बिलकुल फ्री में।
अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये?
नाम का बर्थडे सांग बनाने के लिए आपको किसी भी तरह के एप की जरुरत नहीं है और नहीं आपके पास कंप्यूटर होना जरुरी है कुछ भी नहीं चाहिए बस आपके पास कोई भी मोबाइल हो एंड्राइड, Iphone सभी में ये ट्रिक काम करेगा, यदि आपके पास Jio Phone भी है तो Jio Phone से भी आप अपने नाम का बर्थडे सांग बनवा सकते है।
स्टेप 1. सबसे पहले आपको निचे दिया गया लिंक पर क्लिक करना है और दिया गया वेबसाइट पर जाना है। वेबसाइट का नाम निचे दिया गया है।
स्टेप 2. ऊपर लिंक पर क्लिक करते ही आपके सामने 1happybirthday.com वेबसाइट खुल जायेगा। अब आपको ऊपर एक बड़ा सा सर्च करने का ऑप्शन देखने को मिल रहा है आप उस सर्च बॉक्स में अपना नाम या जिसके नाम से बर्थडे सांग बनाना चाहते है उसका नाम टाइप करे।
स्टेप 3. नाम टाइप करके सर्च करते ही आपको अपना नाम का एक लिस्ट मिल जायेगा उनमे से आपका नाम जो है उस पर क्लिक करना है। जैसे की मेरा नाम Parvez है तो आप देख सकते है मुझे मेरा नाम मिल गया है।
स्टेप 4. अब आपके सामने Play birthday song और Download song दो अलग अलग ऑप्शन शो करेगा, यदि आपको डाउनलोड करने से पहले एकबार गाना सुनना है तो Play birthday song पर क्लिक करे उसके बाद Download song पर क्लिक करे।
स्टेप 5. डाउनलोड पर क्लिक करने के बाद जो ऑप्शन आएगा उसमे आपको जो कोड देखने को मिल रहा है उसको देख कर सही से डालना है उसके बाद Click पर क्लिक करना है।
Jio Phone में बर्थडे सांग कैसे बनाये?
यदि आपके पास जिओ फ़ोन है और अपने जिओ फ़ोन पर अपने नाम का बर्थडे सांग बनाना है तो आप ऊपर बताया गया शामे स्टेप को फॉलो करके अपने जिओ फ़ोन में भी बर्थडे सांग बना सकते है।
क्युकी ऊपर जो ट्रिक हमने बताया है वो एक वेबसाइट है और वेबसाइट हर एक ब्राउज़र में ओपन होता है, तो बस आप अपने जिओ फ़ोन का ब्राउज़र ओपन करे 1happybirthday.com वेबसाइट को ओपन करे अपना नाम सर्च करे बस नाम पर क्लिक करे और Download song पर क्लिक करे और अपना बर्थडे सांग डाउनलोड करे।
Happy Birthday Song बनाने वाला एप्स कौनसा है?
अपने नाम से बर्थडे सांग बनाने वाला एप्स बहुत सरे है प्ले स्टोर सर्च करने पर लाखो मिल जायेगा, लेकिन सभी एप उतना खास नहीं होता है। यदि आपको बेस्ट एप चाहिए बर्थडे सांग बनाने के लिए तो निचे लिस्ट है किसी का भी उपयोग करे सभी बेस्ट है।
ऐप नाम | डाउनलोड लिंक |
Birthday Song With Name | Download |
Birthday Song with Name 2 | Download |
Birthday Song Maker With Name | Download |
Birthday Video Maker with Song | Download |
Birthday Song Video Maker | Download |
अपने नाम का Birthday Song कैसे बनाये – FAQs;
दो तरीके से बना सकते है एक बिना ऐप के और दूसरा मोबाइल एप के। यदि बिना एप के बनाना है तो “1happybirthday.com” वेबसाइट पर उपयोग करे और अगर एप से बनानी है तो Birthday Song with Name एप का उपयोग करे।
यदि आपको अपने खुदके नाम का हैप्पी बर्थडे सॉन्ग डाउनलोड करना है तो “1happybirthday.com” इस वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है।
मोबाइल से Birth Day Song बनाने वाला बहुत सी ऐप है आप Happy Birthday Song with Name, Happy Birthday Song, Birthday Song with Name इनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यदि आपको बेस्ट Birthday Song बनाने वाला ऐप चाहिए तो आप “Birthday Song Maker With Name” या “Birthday Song With Name” इन दोनों में से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते है।
यह भी पढ़े…
- फोटो पर नाम कैसे लिखे (फोटो पर नाम लिखने वाला App)
- PDF में Signature कैसे करे (पीडीएफ में हाथ से लिखा हुआ दस्तखत कैसे डाले)?
- वीडियो बनाने वाला बेस्ट ऐप्स
- मोबाइल से Passport Size फोटो कैसे बनाये?
आज अपने क्या सीखा?
तो दोस्तों उम्मीद करते है आजका यह आर्टिकल आपको पसंद आया और इस आर्टिकल से आपको सिखने को मिला की अपने नाम का बर्थडे सांग कैसे बनाये? यदि आपको यह जानकारी सही में पसंद आया है तो कृपा करके इस पोस्ट अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
यदि बर्थडे सांग बनानी से जुड़े कोई भी सवाल आपके मनमे है तो निचे कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट टाइप करे और अपना सवाल हमसे पूछे हम आपके सवाल के सही जवाब देने की पूरी कोसिस करेंगे।
Related Posts
कंप्यूटर के 51 महत्वपूर्ण प्रश्न (PDF)
😘😍🥰 Emoji Meaning in Hindi! 🖕 इमोजी का मतलब क्या है?
Airtel, Vi, Jio, BSNL का मोबाइल Number कैसे निकाले? [2024]